कैथल में मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई: सीवन ब्लॉक की ABPO और JE नौकरी से बर्खास्त, जांच में दोषी मिले दोनों
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 03:42 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_37_580641329kaithakaf.jpg)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में मनरेगा योजना में हुए घोटाले पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कार्यकारी अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवन ब्लॉक की एबीपीओ प्रियंका और जेई शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई गांव कक्हेड़ी में मनरेगा स्कीम के तहत हुए कार्यों में अनियमितताओं के चलते की गई है।
बता दें कि पिछले माह सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई दिशा मीटिंग में इस मामले की गहन समीक्षा की गई। गुहला के विधायक देवेंद्र हंस ने यह मुद्दा उठाया, जिसमें मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जी उपस्थिति का मामला सामने आया। सांसद ने तुरंत जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मजदूरों की एक ही फोटो का कई बार इस्तेमाल किया
सीवन ब्लॉक के अब तक दो गांव से मनरेगा स्कीम में हुए घोटाले की शिकायत आई है। पहला गांव कक्हेडी है जहां मनरेगा मेट ने विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत करके मजदूरों की एक ही फोटो का कई बार इस्तेमाल किया। मोबाइल फोन में ली गई फोटो को कई बार पोर्टल पर अपलोड किया, इसके साथ ही लेबर के फर्जी मस्ट्रोल तैयार किए, जिनको विभाग के कर्मचारियों से सत्यापित करवा कर उनकी पेमेंट करवा ली, इससे सरकार को कई लाखों रुपए का चूना लगाया गया।
विदेश गए लोगों को मनरेगा मजदूर दिखाया
वहीं दूसरे मामले में जिला प्रशासन को गांव ककराला अनायत में हुए कार्यों की जांच करवाने में भारी अनियमितता मिली, जो लोग विदेश गए हुए थे, उनकी उपस्थिति मनरेगा के रिकॉर्ड में दर्ज कर उनकी मजदूरी का गबन किया गया। जबकि वह विदेश में ही रह रहे हैं। इसके अलावा इरिगेशन विभाग के संबंधित चार जेई के कार्यों में द्वारा बड़ी चूक पाई गई है। जिनको सीएम के आदेश पर उनके कार्यभार से मुक्त कर मुख्यालय अटैच किया हुआ है।
इन मेट को किया किया गया टर्मिनेट/सस्पेंड
प्रियंका, एबीपीओ-सीवन (टर्मिनेट)
शिव कुमार, मनरेगा जेई- सीवन (टर्मिनेट)
सोनू, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त)
शुभम धीमान, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त)
सलिंदर कुमार, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त)
मुनीष कुमार, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त)
रणधीर सिंह, मनरेगा मेट, गांव कक्हेड़ी (सस्पेंड)
अनुज कुमार, मनरेगा मेट, गांव कक्हेड़ी (सस्पेंड)
सतपाल, मनरेगा मेट, गांव कक्हेड़ी (सस्पेंड)
क्रिमिनल एक्शन और रिकवरी के लिए की जा रही कार्रवाई: एडीसी
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल कारवा ने बताया कि गांव कक्हेड़ी से संबंधित विभागीय जांच के दौरान कार्यों में अनियमितता मिलने के आधार पर सीवन ब्लॉक की एबीपीओ प्रियंका और मनरेगा मेट शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा गांव ककराला अनायत की इंक्वायरी अभी पेंडिंग है। दोषियों पर क्रिमिनल एक्शन और रिकवरी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। इस घोटाले की जांच अभी जारी है और अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि अभी और भी बड़े नामों पर कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन अब इस मामले में दोषियों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी कर रहा है।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)