कैथल में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, 1.5 एकड़ भूमि पर चला पीला पंजा

7/18/2021 1:29:59 PM

कैथल:  जिला में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अर्बन एरिया कैथल के अंतर्गत पड़ने वाली राजस्व संपदा गांव चंदाना में कैथल-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1.5 एकड़ भूमि पर पनप रही नई अवैध कॉलोनी को पीले पंजे की मदद से तोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि बिना विभागीय अनुमति के अर्बन ऐरिया कैथल के अंतर्गत पड़ने वाली राजस्व संपदा गांव चंदाना में कैथल-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1.5 एकड़ भूमि में विकसित हो रही 11 दुकानें, 1 टायर पंक्चर का खोखा व मिट्टी की सड़के बनाकर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसके उपरांत विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कॉलोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे, परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी का निर्माण रोका और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ली।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha