हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों के लिए की बड़ी घोषणा

8/5/2021 3:52:22 PM

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने टोक्यो ओलम्पिक में हरियाणा के ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मेडल लेने वाले हर खिलाड़ी को 2.5 करोड़ की नकदी के साथ क्लास 2 की नौकरी भी दी जाएगी। बता दें कि आज भारतीय पुरूष टीम ने जर्मनी को हरा कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है। सीएम खट्टर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। गौर रहे कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के हॉकी खिलाड़ियों को एक -एक करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है।



भारत के जो खिलाड़ी इन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेंगे.  उनमें से सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा से हैं। कुल 127 खिलाड़ियों में से हरियाणा के 31 और पंजाब के 19 खिलाड़ी हैं। रियाणा में ओलम्पिक खेलों की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये मिलते हैं




(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha