CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर अब होगा कर्ण कैनाल

1/14/2024 10:21:48 AM

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगों के बीच लोहड़ी का पर्व मनाया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल कर दिया। 

बता दें कि बीते दिन शनिवार को करनाल में सेक्टर-13 के कम्यूनिटी सेंटर में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की और लोगों को लोहड़ी के मौके पर बधाईयां दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना भी की। साथ ही सीएम ने आगे बोलते हुए प्रदेशवासियों को आने वाले मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सीएम ने इस दौरान बड़ी घोषणा करते हुए वहां मौजूद लोगों की सहमति से करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल करने का ऐलान कर दिया।

22 जनवरी का दिन होगा ऐतिहासिक

वहीं सीएम खट्टर ने कहा कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। राम मंदिर के लिए वर्षों तक संघर्ष किया गया, कई आंदोलन किए गए, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया जिसके बाद दिव्य, भव्य राम मंदिर बन रहा है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana