2 चरणों में होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, मंत्रिमंडल की बैठक में लगी तारीखों पर मुहर

2/2/2023 2:30:26 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : केंद्रीय बजट सत्र शुरू होने के बाद हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है। बता दें कि बजट सत्र में कुल 10 सीटिंग होगी और यह सेशन दो चरणों में पूरा होगा।

 

मार्च में होगा सत्र का दूसरा चरण

 

बता दें कि बजट सत्र की तारीखों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में मंत्रिपरिषद की एक बैठक हुई। इस बैठक में यह तय हुआ कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। सत्र का पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा तो वहीं मार्च 16 से 21 तक सेशन का दूसरा चरण होगा। वहीं 24 फरवरी से 15 मार्च तक 12 दिनों के लिए अवकाश रहेगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Gourav Chouhan