बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सीएम ने किया एेलान (VIDEO)

9/11/2018 1:50:02 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बिजली कटौती को लेकर बड़ा एेलान किया है। उन्होंने कहा कि 200 यूनिट तक अब केवल 4 रुपए 50 पैसे की दर की बजाय 2 रुपये 50 पैसे के हिसाब से ही बिल लिया जाएगा। जिसके चलते लोगों को अब तक भरे गए बिजली के बिलों का लगभग 50 प्रतिशत ही बिल अदा करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि हमने लोगों के साथ वादा किया था कि बिजली के दामों को नहीं बढ़ने देंगे। इसके अलावा जो परिवार 50 यूनिट तक खर्च करेगा उससे केवल 2 रुपए की दर से बिजली बिल वसूला जाएगा। 
 

गौरतलब है कि  मुख्यमंत्री ने आज यहां विधानसभा में ये घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से कुल लगभग 437 रुपए का प्रतिमाह लाभ प्राप्त होगा जोकि आज के बिल के अनुसार 46.6 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ हरियाणा के 41 लाख 53 हज़ार घरेलू उपभोक्ताओं को होगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वायदा किया था कि राज्य सरकार बिजली की दरों में कमी करेगी और इस प्रकार से सरकार ने अपना यह वायदा पूरा किया। 

Deepak Paul