हरियाणा की अलग विधानसभा के लिए मिली जगह, सीएम मान ने भी पंजाब के लिए उठाई मांग

7/9/2022 7:08:06 PM

चंडीगढ़(धरणी):  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आग्रह पर केंद्र सरकार ने हरियाणा को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के अतिरिक्त विधानसभा भवन के लिए जमीन देने की घोषणा की है। चंडीगढ़ में हरियाणा को जमीन दी जाएगी। जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में गृहमंत्री ने यह घोषणा की। इस घोषणा के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पंजाब के लिए अलग विधानसभा भवन बनाने की मांग की है। 

हरियाणा सरकार चंडीगढ़ में जमीन चिन्हित कर चुकी है। रेलवे लाइट प्वाइंट से आईटी पार्क की तरफ को जाने वाली मौजूद जमीन यूटी प्रशासन भी देने को तैयार है। अब गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद जमीन आवंटन में तेजी आएगी। हरियाणा को चंडीगढ़ के साथ लगते क्षेत्र में जमीन के बदले जमीन या 550 करोड़ रुपए देने होंगे।

 सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर शाह का किया धन्यवाद

इस संबध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा हरियाणा विधानसभा के लिए अलग भवन की हमारी मांग को पूरा करते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  जी ने चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए अतिरिक्त जमीन देने की घोषणा की है। मैं समस्त हरियाणा वासियों की ओर से गृह मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

पंजाब के लिए विधानसभा भवन बनाने को लेकर सीएम मान ने भी किया ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के लिए अतिरिक्त विधानसभा भवन बनाने के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने की घोषणा के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी ऐसी ही मांग वाला ट्वीट किया है। सीएम मान ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हरियाणा की तर्ज पर पंजाब को भी चंडीगढ़ में विधानसभा भवन बनाने के लिए जगह मुहैया करवाई जाए। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि हरियाणा की तर्ज पर पंजाब के लिए भी अपनी विधानसभा बनाने के लिए चंडीगढ़ में जमीन आवंटित की जाए। लंबे समय से मांग है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को भी अलग-अलग किया जाए। इसके लिए भी कृपया करके केंद्र सरकार चंडीगढ़ में जमीन मुहैया करवाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha