हरियाणा के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, जानिए क्या जारी हुए आदेश

5/15/2020 2:51:55 PM

चंडीगढ़(धरणी)-  हरियाणा में सभी कॉलेज 25 जून तक बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने यह घोषणा शुक्रवार को की। कोरोना के कारण लाॅकडाउन लागू होने के बाद राज्‍य में सभी कॉलेज और विश्‍वविद्यालयों को बंद कर दिया गया था। राज्‍य में स्‍कूल भी बंद हैं और ऑनलाइन शिक्षा चल रही है।

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया कि राज्‍य में 15 मई से लेकर 25 जून तक सभी कॉलेज और विश्‍वविद्यालय बंद रहेंगे। इसके बाद फिर इस बारे में हालात के आकलन के बाद कदम उठाया जाएगा। बता दें कि राज्‍य में सभी स्‍कूल बंद हैं। सरकार ने इस दौरान ऑनलाइन से पढ़ाई का आदेश दिया था। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि स्‍कूलों में फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए स्‍कूल खोलने पर विचार कर रही है,लेकिन स्‍कूल कब से खुलेंगे।

Isha