कैथल में ED की बड़ी रेड, इन 2 जगहों पर मारे ताबड़तोड़ छापे, भारी मात्रा में नकदी बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 09:03 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसलपुर) : कैथल में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हुड्डा सेक्टर-19 पार्ट-2 स्थित सचदेवा हाउस और अनाज मंडी में उनकी दुकान पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह से शुरू होकर शाम करीब 7 बजे तक चली। सूत्रों के अनुसार, पंजाब नंबर की 4 गाड़ियों में सवार ED अधिकारी व फोर्स बल कैथल पहुंचे और सीधे अनाज मंडी में स्थित सचदेवा की दुकान पर पहुंचे। वहां रिकॉर्ड खंगालने के बाद टीम ने हुड्डा सेक्टर-19 पार्ट-2 स्थित आवास की तलाशी ली।

इस छापेमारी के बाद अधिकारी घर से एक पैसे गिनने की मशीन और दो बड़े बैग लेकर बाहर निकलते दिखे। सूत्रों का कहना है कि बैगों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से बरामद रकम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

PunjabKesari

व्यापार से जुड़ा है मामला

इस पूरी कार्रवाई को सचदेवा परिवार के व्यापार से जुड़ा मामला माना जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सचदेवा द्वारा बड़ी मात्रा में चावल एक्सपोर्ट का काम किया जाता है। इसके अलावा वह कई अन्य बड़े व्यापार भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से परिवार की कारोबारी गतिविधियां जांच एजेंसियों की नजर में थीं। कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और किसी को भी घर के पास नहीं जाने दिया गया।

PunjabKesari

आधिकारिक बयान का इंतजार

ED अधिकारियों ने अब तक मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि बरामद नकदी और दस्तावेजों के आधार पर जांच का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। कैथल में हुई इस बड़ी रेड से न केवल शहरवासियों में चर्चा तेज है बल्कि स्थानीय व्यापारिक हलकों में भी खलबली मच गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static