पंचकूला की रेहड़ी मार्किट में आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे CM, पीड़ितों के लिए की बड़ी घोषणा

9/2/2022 7:52:51 PM

पंचकूला(उमंग): बीती रात पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में भीषण आग की चपेट में आने से कई लोगों की दुकानें और सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। शुक्रवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सेक्टर 9 पहुंच कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक दुकानदार को तत्काल 25000 रुपये की राहत देने की घोषणा की। इसी के साथ एमसी बायलाज के अनुसार नुकसान का आंकलन करने के लिए भी कहा गया है। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।

 

 

बीती रात आग की भेंट चढ़ गई थी सैकड़ों दुकानें

 

बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे शहर के सेक्टर-9 में रेहड़ी मार्केट में भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में करीब 130 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वही आग की चपेट में आने से लोगों की दुकानों में पड़ा काफी सामान जलकर राख हो गया है। आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए निगम द्वारा जानकारी जुटाई जाएगी। 


 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan