डाकघर के स्टाफ का कारनामा, फर्जी हस्ताक्षर कर ग्रामीणों के 11 लाख रुपए उड़ाए

6/29/2022 2:51:38 PM

जींद(अनिल): जींद जिले के इटल कला गांव में डाकघर के बीपीओ और एसीपी ने मिलकर ग्रामीणों को लाखों रुपए की चपत लगा दी। दोनों ने ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर कर 21 लोगों के बैंक खातों से 11 लाख रुपए निकाल लिए। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने राजपुरा भैण निवासी बीपीओ रोहित और एसीपी कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

विश्वास के चलते ग्रामीणों ने डाकघर में ही रखी हुई थी पासबुक

दरिया वाला गांव निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने इटल कला गांव के डाकखाने में सेविंग अकाउंट खुलवा रखा था। उनकी तरह ही कई ग्रामीणों ने रुपयों की बचत करने और सुकन्या योजना के लिए डाकघर में खाते खुलवा रखे थे। ग्रामीण हर महीने बैंक खाते में पैसे जमा करते थे। शिकायतकर्ता संजय कुमार ने बताया कि बीपीओ रोहित और एसीपी कुलदीप पिछले तीन महीने से डाकखाने में तैनात थे। इसलिए गांव वाले उन पर विश्वास करते थे। इसी विश्वास के चलते ग्रामीणों ने अपनी बैंक पासबुक भी डाकघर में ही रखी हुई थी। लेकिन दोनों ने ग्रामीणों के विश्वास का फायदा उठाकर गांव वालों के फर्जी हस्ताक्षर किए और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए। आरोपियों ने 21 लोगों के बैंक खातों से 11 लाख रूपए की राशि निकाल ली है। यही नहीं इसके बाद दोनों ने ग्रामीणों की बैंक पासबुक भी गायब कर दी। ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai