प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 'मुफ्त जेनेरिक औषधालय' का किया उद्धघाटन

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 04:46 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार) : अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को नई सौगात मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने झज्जर के बाढ़सा गांव में स्थित एम्स-2 में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड और निशुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स-2 के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर पर आयोजित सेमिनार में भी शिरकत की। इस सेमिनार का आयोजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के ऑक्नॉलॉजी डिपार्मेंट द्वारा किया जा रहा है।

देश भर के कैंसर चिकित्सकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के ज्यादातर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पहले कैंसर की बीमारी के इलाज में लोगों के घर और जमीन चले जाते थे। मगर अब सरकार मुफ्त या फिर बहुत कम रेट पर स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर उन्होंने एम्स-2 बाढ़सा में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की 720 नई वैकेंसी निकलने की भी घोषणा की। उन्होंने जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की भी बात कही है।

इस पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने नड्डा का धन्यवाद किया। धनखड़ ने कहा कि यहां मुफ्त जेनेरिक औषधालय, रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड और बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट कैंसर के क्षेत्र में बेहतरीन काम करेंगे।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि कैंसर की बीमारी की पहचान शुरुआती स्टेज में की जा सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। और आने वाले कुछ सालों के अंदर जिला स्तर पर कैंसर की पहचान और रोकथाम के लिए देशभर में रिसर्च ऐंड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static