हरियाणा के सरकारी टीचरों के लिए Good News, Transfer को लेकर आ गई बड़ी Update
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:15 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_14_231781064teachers.jpg)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे अध्यापकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को इसी वर्ष लागू किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश के 14 हजार सरकारी स्कूलों के 22 लाख विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षकों का टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 31 मई 2025 तक ट्रांसफर करना सुनिश्चित किया जाएगा। टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के तहत शिक्षकों को उनके ब्लॉक के स्कूलों में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि परीक्षा परिणामों में सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि पदों का राशनलाइजेशन शुरू हो चुका है, जो 7 मार्च तक पूरा हो जाएगा। पहले चरण में पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में, इसके बाद अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का तबादला किया जाएगा.।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
वहीं शिक्षा मंत्री ने स्कूल एजुकेशन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि प्रदेश के 14,000 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 22 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल मैदान और उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)