सम्राट मिहिर भोज विवाद में अब 7 सदस्य कमेटी करेगी तथ्यों की जांच, सरकार को 4 हफ्तों में देनी होगी रिपोर्ट

10/21/2023 10:28:29 AM

कैथल (जयपाल) : सम्राट मिहिर भोज के नामकरण को लेकर कैथल जिले से राजपूत व गुर्जर समाज में शुरू हुए विवाद को लेकर इसके ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए करनाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में सात सदस्य कमेटी का गठन किया है जो इस पूरे मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच करके चार हफ्तों में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


बता दें कि मुख्य सचिव संजीव कौशल ने देर रात आदेश जारी करते हुए कुल सात सदस्यों को मनोनीत किया है जिसमें मंडलायुक्त करनाल समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज इसके उपाध्यक्ष और उपायुक्त कैथल इसके सदस्य सचिव होंगे। पुलिस अधीक्षक कैथल और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के इतिहास के 2 प्रोफैसर राजीव लोचन तथा प्रियतोष शर्मा के साथ-साथ गुर्जर और क्षत्रिय दोनों समुदायों के वकील बतौर प्रतिनिधि के रूप में इसके सदस्य होंगे। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana