स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेताओं को नहीं दी गई एंट्री, पुलिस ने रोका

8/15/2021 12:21:27 PM

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद में आज 75 में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और ध्वजारोहण कर अपना संबोधन दिया। बिजली मंत्री ने लोगों को संबोधित किया और आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। किसानों के द्वारा बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के विरोध का ऐलान किया गया था, जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी। 



फतेहाबाद प्रशासन की मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल नजर आई। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिन नेताओं को भी पास दिए गए थे, उन्हें कार्यक्रम स्थल पर एंट्री तक नहीं दी गई। बीजेपी नेता पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग पर कार्यक्रम में जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते बीजेपी नेताओं का गुस्सा भी फूटा और उन्होंने इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

बीजेपी नेताओं का कहना था कि अगर उन्हें एंट्री नहीं देनी थी तो वीआईपी पास क्यों दिया। उन्हें निमंत्रण दिया गया, लेकिन एंट्री नहीं दी गई। फतेहाबाद में संघ के जिला प्रधान गुरबख्श मोंगा को भी पुलिस ने एंट्री नहीं दी और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar