विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक: शाह करेंगे अध्यक्षता, मंत्री से लेकर कार्यकर्ता सभी रहेंगे मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 12:16 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में लोकसभा के नतीजे आने के बाद अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी कर रही हैं। वहीं भाजपा ने भी आगामी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी बैठक करेगी।
बता दें कि 29 जून (शनिवार) को हरियाणा बीजेपी की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। ये मीटिंग कुरुक्षेत्र में होगी, साथ ही इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, सुधा यादव, कैप्टन अभिमन्यु, सुभाष बराला, रामबिलास शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगें।
आगामी चुनावों को लेकर इस बड़ी बैठक में चर्चा की जाएगी। मीटिंग में हरियाणा के सभी मंत्री, विधायक ,सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे। साथ ही 2500 से ज्यादा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहेंगे। इससे ये कहा जा सकता है कि पार्टी हाईकमान लोकसभा चुनावों की भी पूरी रिपोर्ट लेगा और साथ ही में आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति तय करेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)