बड़ी लापरवाही: 5 दिन बाद भी अस्पताल ने नहीं दी कोरोना रिपोर्ट, मांगने गए तो की बदतमीजी

4/29/2021 10:14:19 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : कोरोना अपने चरम पर है और सरकारी कर्मी अभी भी लापवाही कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी का सामने आया है। यहां पर एक युवक ने कोरोना टेस्ट कराया और पांच दिन बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं आई। जब अस्पताल में रिपोर्ट के बारे में बात की तो स्टॉफ ने उनके साथ अभ्रदता की। 

स्थानीय निवासी बीर सिंह ने उपायुक्त को एक शिकायत देकर बताया कि पांच दिन पहले उनके बेटे-बहू की तबीयत खराब होने पर दोनों ने राजीव नगर के पीएचसी में सैंपल दिया था। दो दिन में रिपोर्ट आने की बात कही लेकिन पांच दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली। इस पर पीएचसी में जब स्टॉफ से इस बारे में बात की तो संतोषजनक जवाब देने के बजाए उनके साथ अभ्रदता की गई। रिपोर्ट नहीं आने से बीर सिंह के बेटे-बहू पांच दिन से घर पर आइसोलेशन में हैं। इस प्रकार की लापरवाही व स्टॉफ का रवैया कतई भी ठीक नहीं है। अब देखना होगा उपायुक्त इस मामले में कया कदम उठाते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha