PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन खातों में आएगा पैसा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 06:48 PM (IST)

PM Kisan Yojana : देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और किसान अब 20वीं किस्त का भुगतान होने का इंतजार कर रहे हैं।

20वीं किस्त कब होगी जारी?

PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी की गई थी। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में 20वीं किस्त जून माह में जारी होने की बात कही गई थी। हालांकि, अब संभावना है कि 20वीं किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।

किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ?

सरकार ने अभी तक 20वीं किस्त जारी करने की आधिकारिक तारीख नहीं बताई है। लेकिन जो किसान अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूसत्यापन (लैंड वेरिफिकेशन) नहीं करवा पाए हैं, उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा, जिन किसानों ने आवेदन के दौरान गलत या अधूरी जानकारी दी है, वे भी इस किस्त का भुगतान प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

जरूरी सुझाव

यदि आप PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन करवाना आवश्यक है ताकि अगली किस्त से वंचित न रहें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static