विज के आदेश के बाद बड़ा गुरुग्राम पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

7/23/2021 2:48:13 PM

गुरुग्राम(मोहित): हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने काम में गड़बड़ी व फर्जीवाड़े के चलते कुछ अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिस पर आज कार्रवाई करते पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार एमसीजी के चीफ इंजीनियर की शिकायतकर्ता पर एक जूनियर इंजीनियर, 2 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर , 1 एसिस्टेंट इंजीनियर सहित 7 लोगों के पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौर रहे कि निरीक्षण के दौरान मंत्री अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा से कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हाजिरी एवं मूवमेंट रजिस्टर होना चाहिए ताकि प्रत्येक कर्मचारी या अधिकारी की मूवमेंट दर्ज हो। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रत्येक कर्मचारी के हिसाब से उनके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha