Haryana Weather: हरियाणा में मौसम को लेकर आई बड़ी अपडेट, बारिश के साथ गिरेंगे ओले!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:56 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में मौसम करवट पर करवट ले रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि आज से पक्षिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके कारण 27 और 28 फरवरी को कहीं- कहीं हल्की बरसात होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके बाद तापमान लुढ़केगा। 

लोगों को दी ये सलाह 

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों की सलाह दी है कि गरज- चमक तेज हवाओं और ओलावृष्टि के दौरान घर से बाहर न निकलें और पेड़ों के नीचे न खड़े हो।  दूसरी तरफ मंगलवार को दिन का तापमान 1.8 डिग्री बढ़ गया। रोहतक जिले में सबसे कम 9.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static