JJP समर्थकों के लिए बहुत बड़ी राहत डॉ अजय सिंह चौटाला की रिहाई: ओपी सिहाग
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 03:32 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की षड्यन्त्रकारी ताकतों द्वारा गलत तरीके व साजिश के तहत कराई गई सजा की अवधि पूरी होने पर तथा उनकी रिहाई की खबर सभी जजपा समर्थकों के लिए बहुत बड़ी राहत व खुशी लेकर आई है तथा समर्थकों के लिए यह पल किसी त्यौहार के मनाने से कम नही है।आज जजपा जिला पंचकूला शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने पार्टी के समर्थकों के साथ अपने पैतृक गांव कुम्हारिया जिला सिरसा में इस मौके पर लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया।
जजपा प्रधान सिहाग ने कहा कि यह दिन जजपा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है तथा सभी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह व नई स्फूर्ति का संचार है। अब जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला खुलकर संगठन को और ज्यादा मज़बूत करने में जुटेंगे ।