अशोक खेमका को बड़ी राहत: भ्रष्टाचार मामले में जांच के लिए पुलिस को नहीं मिली मंजूरी, रद्द हो सकती है FIR

2/1/2023 11:01:44 AM

चंडीगढ़ : अशोक खेमका को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में बड़ी राहत मिली है। खेमका के खिलाफ दर्ज एफआईआर में पुलिस को जांच आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नियमों को दरकिनार कर मामला दर्ज किया था। जल्दी-जल्दी में मामला दर्ज करने की जगह पुलिस को पहले एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी लेनी चाहिए थी। अब सरकार की मंजूरी न मिलने के कारण खेमका के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द हो सकती है। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारी अभी मामले में कानूनी सलाह लेने की बात कह रहे हैं। 

वहीं मुख्य सचिव संजीव कौशल के डीजीपी पीके अग्रवाल को लिखे पत्र में इशारों में यह साफ किया है कि पुलिस ने गलती की है। पुलिस को खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी चाहिए थी। इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों का हवाला भी दिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana