हरियाणावासियों को बड़ी राहत, प्राइवेट व सरकारी संस्थानों के लिए सरकार ने जारी किए ये आदेश

2/5/2022 7:16:39 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच पांबदियों में लगातार छूट दी जा रही है। अब इसी कड़ी में हरियाणावासियों को बड़ी राहत दी जा रही है। दरअसल अब प्राइवेट व सरकारी संस्थान 100% उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।  

गौर रहे कि कुछ दिन पहले सिनेमाघरों और मल्टीप्लेकस को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की मंजूरी दे दी गई थी। वहीं 1 फरवरी से 10वीं 12वीं के स्कूल और कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी सरकारी और निजी कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की परमिशन भी दे दी गई थी, हालांकि ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत जारी दूसरी पाबंदियां 10 फरवरी तक जारी रहेंगी।

Content Writer

Isha