बीजेपी और इनेलो को ललकारते हुए दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान(VIDEO)

11/8/2018 5:23:43 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी और इनेलो पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही एक ऐसे नेता है जो प्रदेश का विकास कर सकते हैं, इसलिए इनेलो भाजपा व अन्य पार्टियों के जो असन्तुष्ट नेता हैं, वे भूपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस का साथ दें। तभी प्रदेश में विकास हो सकता है।


उन्होंने कहा कि जहां तक गुटबाजी की बात है, वो निराधार है, कांग्रेस पार्टी एक है। सभी नेता कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो में प्रदेश के मुद्दों को लेकर लड़ाई नही है, ये केवल कुर्सी के लिए लड़ाई हो रही है, इसलिए ही वे 15 साल से सत्ता से बाहर हैं



उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने चार सालों से कोई काम नहीं किया है। नोटबन्दी पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान से यह साबित हो गया है कि नोटबन्दी काले धन के लिए नहीं की गई थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इसे काले धन को लेकर उठाया गया कदम बता रहे थे। यह केवल अपने आप के लिए सुर्खिया बटोरने के लिए लिया गया फैसला था। जिसने देश की अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया। युवाओ का रोजगार चला गया, बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। यही नही की इंडस्ट्री को ताले लग गए। इसलिए भाजपा से लोगों का विश्वास उठ चुका है।

Deepak Paul