छात्र संघ चुनावों को लेकर शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, बताई चुनाव की तिथि

10/1/2018 3:55:58 PM

चंडीगढ़: हरियाणा में लंबे समय के इंतजार के बाद छात्र संघ चुनाव करवाए जाने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है। लेकिन यह चुनाव कब होंगे यह अभी तक क्लियर नहीं हो पा रहा था। वहीं आज प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने छात्र संघ चुनावों को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव 15 अक्टूबर से पहले व अप्रत्यक्ष रूप से होंगे। शिक्षामंत्री ने बताया कि प्रोफेसर टंकेश्वर कमेटी की सिफारिश पर चुनाव केवल उन्हीं कॉलेजों में कराए जाएंगे, जो 2016-17 में या उससे पहले शुरू किए गए हों। गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव 22 साल के लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे हैं।

Shivam