पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खेतों से 95 किलो गांजा किया जब्त

8/13/2021 9:38:50 AM

कनीना (योगेंद्र सिंह) : नारनौल जिला पुलिस लगातार मादक पदार्थ एवं इस काले कारोबार से जुड्े बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने कनीना के खेतों से पांच बोरों में भरा 95 किलो 170 ग्राम गांजा जब्त किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुंदरगह के एक खेत में कई दिन से पांच प्लास्टिक के बोरे में कुछ संदिज्ध सामान रखा हुआ है। बोरे पैक थे इसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और बोरों की तलाशी ली। छानबीन बाद पता चला कि इन बोरों में गांजा है। पुलिस ने इनका वजन कराया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि वहां आने-जाने वालों का पता चले और पूछताछ उपरांत मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों का कुछ सुराग लगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana