पूरण आत्महत्या प्रकरण में हटाए गए बिजारणिया बने इस जिले के SP, सुसाइड नोट में आया था नाम
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 12:31 PM (IST)
चंडीगढ़: नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद ही हरियाणा सरकार ने आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या प्रकरण से हटाए गए आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को करनाल का एसपी नियुक्त किया गया है। उन्हें 14 अक्तूबर को रोहतक एसपी पद से हटाया गया था। वहीं, करनाल के एसपी आईपीएस गंगाराम पूनिया को एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है।
वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या से पहले जो सुसाइड नोट लिखा था कि उसमें उत्पीड़न के लिए मुख्य रूप से शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया को जिम्मेदार ठहरा गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने पहले नरेंद्र बिजारणिया और फिर शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया था। उसके बाद से बिजारणिया अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश सरकार ने बुधवार को दो आईपीएस और छह एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए।
एचपीएस अधिकारियों में सोनीपत के एसीपी जीत बेनीवाल को डीएसपी सीआईडी, सुशील कुमार को द्वितीय बटालियन एचएपी, फरीदाबाद की एसीपी मोनिका को डीएसपी सीआईडी, मुनीष सहगल को द्वितीय बटालियन आईआरबी भोंडसी, अनिल कुमार को डीएसपी सीआईडी व शाकिर हुसैन को फोर्थ बटालियन आईआरबी भोंडसी में लगाया गया है।