मंदिर से लौट रहे युवक की बाइक हुई अनियंत्रित, मौत...पांच बहन-भाईयों में सबसे छोटा था मृतक

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 04:06 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): गांव कारी रूपा में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से मंदिर से घर लौट रहे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान कारी रूपा निवासी करीब 22 वर्षीय मोहित उर्फ मोनी के रूप में हुई है।

शव का पोस्टमार्टम करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उनके साथ लगते गांव कारी मेला के हिंदोखला धाम पर मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था। बीती देर शाम को वह मंदिर से घर लौट रहा था। उसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई जिससे लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। बाद में सड़क किनारे शव पड़ा देख किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी जिसके बाद ईआरवी व बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां शनिवार को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों ने बताया कि मोहित चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था। उन्होंने बताया कि मृतक गांव के बस अड्‌डे पर बार्बर शॉप चलाता था। बाढड़ा पुलिस थाना से शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र दांगी ने शनिवार दोपहर बताया कि मृतक के भाई नीटू सिंह के बयान दर्ज कि गए हैं। जिसके आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static