Haryana: पत्नी के साथ जा रहा था बांके बिहारी के दर्शन करने, चाइनीज मांझे ने छीन ली जिंदगी...रास्ते में हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:47 AM (IST)

पलवल(दिनेश): पलवल में देहली आगरा नेशनल हाईवे 19 पर होडल में  इंडियन गैस एजेंसी के समीप एक युवक की गर्दन में  चाइनीज मांझे लिपटने से युवक की मौत हो गई।। मृतक युवक फ़लेदा  गौतम बुध नगर ग्रेटर नोएडा यूं पी का रहने वाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा ओर जांच शुरू की ।

चाईनीज मांझे की चपेट मेंं आने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। शादी के छः महीने बाद युवक अपनी पत्नी के साथ बाईक पर सवार होकर वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए जा रहा था।  

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मोनू 18 वर्ष निवासी फलेदा गौतम बुद्ध नगर यूपी देर सांय अपनी पत्नी पायल के साथ बाईक पर सवार होकर वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए जा रहा था।  इस दौरान पतंग का मांझा बाईक सवार मोनू की गर्दन में लिपट गया, जिसके कारण मोनू लहूलुहान हो गया। उसी मांझे की चपेट में आकर उसकी पत्नी भी घायल हो गई। चाईनीज मांझे के कारण मोनू की गर्दन से काफी मात्रा में खून निकलने लगा। घायल बाइक सवार को देखकर आसपास के लोग उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना होडल  थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि पतंग के मांझे के कारण बाईक सवार मोनू की मौत हुई है। चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए जिला उपायुक्त व उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा 

मृतक मोनू अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था और यह छान्यसा गांव में एक कंपनी में काम करता था और अपने परिवार का गुजारा करता था। घटना के बाद रोते हुए पत्नी पायल ने कहा कि भगवान अभी हाथों की मेहंदी नहीं सूखी की तुमने माथे का सिंदूर ही छीन लिया ।अब वह तीन बहनों के इकलौते भाई को चले जाने के बाद उसकी बहनों को क्या मुंह दिखाएंगी। यह कहते वह बेहोश हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static