सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस लेट आने का लगाया आरोप

10/9/2021 9:15:41 AM

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के गांव करतारपुर के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हो गया जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर की, लेकिन आरोप है कि एम्बुलेंस घटना के करीब एक घण्टे बाद मौके पर पंहुची, तब तक राहगीर उसे अपनी निजी गाड़ी से रादौर सरकारी अस्पताल में लेकर पंहुचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


युवाओं का आरोप है कि एम्बुलेंस समय पर न पहुंचने के कारण घायल को समय पर इलाज न मिलने के कारण युवक की मौत हुई है। वहीं चिकित्सक डॉ चित्रा कटारिया ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल युवक को उनके पास लाया गया था। लेकिन जब जांच की तो वह तब तक दम तोड़ चुका था। उन्होंने एम्बुलेंस लेट के सवाल पर कहा कि उनके पास जैसे ही कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट सम्बन्धी जानकारी मिली। तभी मौके पर एम्बुलेंस को रवाना कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज जांच शुरू कर दी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana