Parlour के बाहर खड़ी महिला से बाइक सवार युवकों ने छीना पर्स, मां-बेटी पीछे दौड़ी पर नहीं हई कामयाब
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 09:55 AM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : आए दिन चोरी व लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हिसार जिले में ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ी महिला के हाथ से बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर भाग गए। यह घटना अर्बन स्टेट के साथ लगती एमसी कॉलोनी की है। यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक सवारों को पकड़ने में नाकामयाब रही मां-बेटी
बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी ने युवकों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं हुई। आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने देखते रहे। इसका फायदा उठाकर बाइक सवार दोनों युवक भागने में कामयाब रहे। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शाम को बेटी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर एमसी कॉलोनी में एक पार्लर में आई थीं। बेटी ने एक्टिवा चालू की। एक्टिवा चालू होने के बाद उस पर बैठने की तैयारी कर रही थी।
झपटा मारकर छीना पर्स
इसी दौरान सामने की तरफ से बाइक पर दो युवक आए। दोनों युवकों ने मुंह ढके हुए थे। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने झपटा मारकर हाथ में लिया हुआ पर्स छीन लिया। पर्स में मोबाइल और नकदी थी। महिला पर्स छीनने वालों को पकड़ने के लिए बाइक सवार बदमाशों के पीछे दौड़ी। यह देखकर बेटी भी साथ में आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़ी, लेकिन बाइक सवार युवक तेजी से बाइक को भगा कर ले गए। पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)