बाइक चोरी रैकेट का भंडाफोड़, दो चोर काबू, आठ केस सुलझे, बाइकें भी बरामद

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराध शाखा सोहना टीम ने वाहन चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से गुड़गांव में वाहन चोरी के आठ मामले सुलझ गए हैं और इनके कब्जे से चोरी की गई आठ बाइकें भी बरामद की गई हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान पलवल निवासी निवासी परवेज (25) और तौफीक (34) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों को बुधवार सुभाष चौक, गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार किया था। 3 नवंबर को बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि 29 अक्टूबर को आयरिया मॉल से एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की बाइक चोरी कर ली थी। इसी मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा सोहना की टीम ने इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने इस शिकायत सहित गुड़गांव में वाहन चोरी की आठ वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी आदतन और सक्रिय अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि वे पहले रैकी करते थे, एकांत में खड़ी बाइक की तलाश करते थे। मौका मिलते ही चोरी कर लेते थे।

 

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी परवेज पर अकेले गुड़गांव जिले में चोरी के 10 केस पहले से ही दर्ज हैं। वहीं आरोपी तौफीक पर राजस्थान में चोरी, लूट, धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के तहत कुल 12 केस पहले से ही दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static