शातिर 'मुत्तू' गिरफ्तार, मात्र 10 से 20 सेकेंड में खोल देता था बाइक का ताला

1/14/2020 12:58:23 AM

गुरुग्राम (मोहित): गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार किया है जो मात्र 10 से 20 सेकेंडों में ही किसी भी बाईक का ताला खोल सकता है। इस 22 साल के शातिर चोर का शाहिद उर्फ मुत्तू है जो दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस की क्राइम यूनिट सोहना की टीम ने "मुत्तू" को सोहना मोड़ से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी बाईक चुराने के बाद मेवात में औने पौने दामो में बेच देता था। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 5 नई बाइक बरामद की गई हैं, जिसमें 3 बाइक दिल्ली के विभिन्न इलाकों से व 2 गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों से चुराई गई थीं। आरोपी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और बाइक चोरी के कई मामलों में आरोपी जेल की हवा खा चुका है। 

पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम शाहिद उर्फ मुत्तू के नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी है। आरोपी चोरी की बाइक मेवात में किसको बेचता था और चोरी की बाइक खरीदने-बेचने के काले कारोबार के पीछे किसका हाथ है, पुलिस इन सबकी खोजबीन में जुटी है।

Shivam