हैरान करने वाला चालान: बाइक खड़ी थी जींद के अस्पताल की पार्किंग में ओर चालान कटा UP में...
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:20 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद जिले के सामान्य अस्पताल से जुड़ी एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहाँ एक सरकारी बाइक का चालान उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से कट गया। दिलचस्प बात यह है कि चालान बिना हेलमेट के चलाने के लिए एक हज़ार रुपये का है, जबकि बाइक उस समय जींद अस्पताल की पार्किंग में ही खड़ी थी। यह मामला यातायात नियमों की स्वचालित निगरानी प्रणाली की खामियों या तकनीकी गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है।
कर्मचारी का बयान
अस्पताल के क्षयरोग विभाग में कार्यरत कर्मचारी अंकुर ने बताया कि उन्हें यह बाइक अस्पताल प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय कार्य के लिए दी गई थी। छह नवंबर की सुबह करीब नौ बजे उन्होंने अपनी हाज़िरी लगाई और कार्य पर लगे रहे। ग्यारह बजे के आसपास उनके फ़ोन पर चालान का संदेश आया, जिसमें नोएडा यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट चलाने के लिए एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
बाइक की स्थिति
अंकुर के अनुसार, चालान कटने के समय बाइक जींद के सामान्य अस्पताल की पार्किंग में ही सुरक्षित खड़ी थी। वे खुद उस समय अस्पताल परिसर में ही थे और बाइक कहीं बाहर नहीं ले गए थे। अंकुर ने तुरंत अस्पताल के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। अस्पताल प्रशासन अब इसकी जाँच कर रहा है और नोएडा यातायात पुलिस से संपर्क करने की योजना बना रहा है। संभवतः यह चालान गलत वाहन क्रमांक की पहचान या कैमरा प्रणाली की त्रुटि के कारण कटा हो।