स्कॉर्पियो सवार ने बाइकर्स ग्रुप को पीटा, लग्जरी बाइक को तोडा
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:39 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। गाड़ी सवार युवकों द्वारा लग्जरी बाइक के ग्रुप को बीच एक्सप्रेसवे पर ही रुकवा लिया गया और उनके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उनकी लग्जरी बाइक को भी तोड़ दिया। इस घटना में बाइक सवार को काफी चोटें भी लगी हैं जिसे इलाज के लिए सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो पीड़ित ने आरोपी की गाड़ी का नंबर पुलिस को दिया है। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-46 के रहने वाले हार्दिक शर्मा ने बताया कि उसने रविवार की छुट्टी को एन्जॉय करने के लिए अपने दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाकर ब्रेकफास्ट करने का प्लान बनाया था। सभी दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर पर एंबियंस मॉल के पास एकत्र हुए और यहां से पचगांव जाने के लिए निकल पड़े। रास्ते में दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा उनके ग्रुप को डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया। इसको लेकर वह सभी द्वारका एक्सप्रेसवे के पास रुक गए। तभी स्कॉर्पियो सवार ने अपनी गाड़ी उनके आगे लगा दी और गाड़ी में से कुछ युवक उतर कर आए और उनके साथ मारपीट करने लग गए। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए उनकी वीडियो भी बनाई।
जब उनके साथियों ने मारपीट कर रहे युवकों को रोका तो आरोपियों ने बेसबॉल के बैट से उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी और उनकी बाइक को तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।