बिजली विभाग का कारनामा, अाटा चक्की की दुकान पर भेजा 63 लाख का बिल (VIDEO)

3/23/2018 2:03:29 PM

सोनीपत(पवन राठी): बिजली विभाग द्वारा काम में बरती गई लापरवाही के मामले अाए दिन सुनने को मिलते रहते हैं। ताजा मामला सोनीपत के शिव नगर से  सामने अाया है, विभाग की तरफ से आटा चक्का मालिक को महज एक माह का बिल एक दो नहीं बल्कि 63 लाख से भी ज्यादा को भेज दिया गया।  दुकानदार बार-बार विभाग के चक्कर लगा रहा है कि बिल ठीक हो जाए लेकिन उसे केवल आश्वासन मिला और बिल ठीक नहीं हुआ। 

पीड़ित अशोक जैन ने बताया है कि यहा पर पिछले 6 माह से कोई रीडिंग तक लेेने नहीं आया। किसी को भी बिल नहीं मिलते हैं। इस बार तो विभाग ने इतना बडा बिल भेज कर जीना ही मुश्किल कर दिया है। मैं बहुत गरीब आदमी हूं। इसी दुकान के सहारे रोजी रोटी कमा अपना व परिवार का पेट पाल रहा हूं और हार्ट अटैक का मरीज हूं। लेकिन बिजली विभाग है कि सुनता ही नही है।  

इस मामले में बिजली निगम के एडीओ महोदय ने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं जानता, जबकि यह बिल उन्ही के कार्यालय से भेजा गया है। जब इस बारे में उनसे कोई बातचीत करनी चाही तो वे कैमरे के सामने से भाग खडी हुई। 

Punjab Kesari