हरियाणा में व्यापक स्तर पर बनाई जाएंगी बीमा सखी, स्वास्ठय मंत्री आरती राव ने बताया ये प्लान
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:03 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना को लागू करने आ रहे हैं। स्वास्ठय मंत्री आरती राव आज सोनीपत में कार्यकर्ताओं के साथ रैली की रूप रेखा तैयार करने पहुंची। उन्होनें किसानों को दिल्ली कूच करने की भी अपील की है।
कैबिनेट मंत्री आरती राव ने आज सोनीपत में विधायक निखिल मदान और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंत्री ने महिलाओं को पानीपत रैली में पहुंचने की अपील भी की। आरती राव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना की शुरुआत करने आ रहे है। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 35 हजार महिलाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
किसानों के बारे में बात करते हुए आरती राव ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं, तो हरियाणा के किसानों को इस आंदोलन में शामिल नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है जो किसानों की मांगों पर काम कर रही है। वहीं सोनीपत के सिविल अस्पताल की खराब हालत के बारे में आरती राव ने कहा कि सीएमओ बदलें गए हैं। हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है और सोनीपत सिविल अस्पताल के मामलों में विधायक निखिल मदान से भी चर्चा की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)