रणदीप सुरजेवाला के गढ़ में बीरेंद्र की बढ़ी सक्रियता

4/10/2017 3:04:55 PM

कैथल (अजय):सर छोटू राम विचार मंच का आयोजन कई मायनों में राजनीतिक परिपेक्ष में महत्वपूर्ण रहा। दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित था। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस कार्यक्रम से एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की गई है। भाजपा के सभी नेताओं की केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह अगुवाई में मौजूदगी और कार्यक्रम में हिमाचल के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत व अन्य नेताओं का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का गुणगान करना इस बात का संकेत था कि इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा कैथल में पार्टी के सूखे को समाप्त करने के लिए अपनी बुनियादी को मजबूती प्रदान करने की कोशिश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का कैथल जिला में जनाधार न के बराबर रहा है और यहां पार्टी के सूखे को समाप्त करने के लिए व अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं स्थानीय विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला के मजबूत गढ़ में सेंध लगाने के लिए भाजपा नेता किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

बेशक विधानसभा चुनाव को अभी 2 से अधिक सालों का वक्त पड़ा है, लेकिन इन दिनों में कैथल में चुनावी हलचल का माहौल बना हुआ है। हाल ही में पूर्व मंत्री स्व. चरणदास शोरेवाला के सुपुत्र अनिल शोरेवाला के निवास पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का दौरा करके कार्यकत्र्ताओं से रू-ब-रू होना भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। हुड्डा ने इस बैठक में सीधे तौर पर कैथल को केंद्र बिंदु बनाकर चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की ताल ठोंकने जैसे घोषणा ने भी हलचल मचाई है, जिससे साफ हो रहा है कि कांग्रेस अपने भीतरघात की बदौलत कहीं कैथल जैसे विधानसभा हलके में भी अपनी बुनियादी को खोखला न कर दें।