BJP-JJP के गठबंधन को बीरेंद्र सिंह ने सिरे नकार, बोले- 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी

3/6/2024 7:41:08 PM

उचाना (प्रदीप श्योखंड)हरियाणा में लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने उचाना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को लेकर हा कि किसी भी सूरत में लोकसभा चुनावों में गठबंधन नहीं होगा। बीजेपी 10 की 10 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि 4 साल लोगों को धोखा देकर वोट लेकर गए और वोट लेकर जिस पार्टी को गाली देते थे उसी के बीच जाकर बैठ गए कौन उन पर ऐतबार करेगा। उन्होंने कहा कि, “मैं कहता हूं चुनाव लड़ो, लेकिन दुष्यंत उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

दिग्विजय चौटाला द्वारा बृजेंद्र सिंह को डमी उम्मीदवार बताए जाने पर बीरेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन जैसा काम करने वाला तो उम्मीदवार है ही नहीं। जितना काम उन्होंने 4 साल में किया है किसी ने 100 साल में भी नहीं किया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal