बिश्नोई ने ठुकराया डिप्टी सीएम का ऑफर, बोले- छोटी मोटी पार्टी में नहीं होंगे शामिल

6/14/2022 8:31:20 PM

हिसार(विनोद): राज्यसभा चुनाव में अंतर आत्मा की आवाज पर वोट कर अजय माकन का खेल बिगाड़ने वाले कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का दामन छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर ली है। बिश्नोई इसे लेकर 16 जून को बड़ा फैसला लेंगे। इसे लेकर कुलदीप बिश्नोई ने आज हिसार के सेक्टर 15 में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। बिश्नोई की बैठक में हिसार में 90 हलकों से कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी और खासकर भूपेंद्र सिंह हुडडा पर जमकर निशाना साधा। वहीं जजपा में शामिल होने के डिप्टी सीएम के निमंत्रण पर बिश्नोई ने कह दिया कि वे छोटी-मोटी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

जजपा में शामिल होने का दुष्यंत ने दिया था न्योता

बता दें कि आज ही उप-मुख्यमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यदि बिश्नोई जजपा में शामिल होंगे तो वे उनका स्वागत करेंगे। इसे लेकर जब कुलदीप बिश्नोई से सवाल पूछा गया तो उन्होंने डिप्टी सीएम के ऑफर को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी छोटी-मोटी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai