धोखेबाजी के आरोपों पर बोले बिश्नोई- गद्दारी छुप कर की जाती है, मैने सरेआम कहा था कि मैं नहीं दूंगा कांग्रेस को वोट

8/3/2022 1:59:53 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर हलके से विधायक कुलदीप बिश्नोई आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा। कुलदीप 4 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं और भाजपा में शामिल होंगे।

इस्तीफे देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस द्वारा लगाए धोखेबाजी के इल्जामों पर खुल कर बात की। जब उनसे पूछा गया कि राज्यसभा चुनाव के दौरान आपने कांग्रेस से धोखा किया तो, उन्होंने कहा कि मैने छुप कर वोट नहीं डाली। मैने सरेआम कहा था कि मैं कांग्रेस को वोट नहीं दूंगा। गद्दारी वो होती है, जो छुप कर की जाती है। मैने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था , पर उन्होंने मुझसे मुुलाकात नहीं की। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती  दी थी, अब मै हुड्डा को कहता हूूं कि अगल उनमें दम है तो आदमपुर से मेरे या मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाए। 

Content Writer

Isha