शाह की रैली का विरोध करने वालों को भाजपा की चेतावनी

2/6/2018 4:24:28 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): जींद में 15 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रैली करने जा रहे हैं। जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। कई विरोधी रैली पर खलल डालने का भी सोच रहे हैं। वहीं बीजेपी मीडिया सैल के राज्य प्रभारी राजीव जैन ने शाह की रैली में बाधा डालने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई या इनसो शाह की रैली में बाधा डालने की कोशिश करेंगे तो कानून अपना काम करेगा। 

उल्लेखनीय है कि अमित शाह 15 फरवरी को जींद आएंगे। इस दिन राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मोटरसाइकिल रैली भी निकलेगी। जींद के करीब सौ किलोमीटर के दायरे में जितने भी हलके पड़ेंगे, उन सभी के कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ जींद बुलाया जाएगा। रैली के जरिए शाह कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे। इसी दिन शाह जींद में मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के साथ बैठकें करेंगे अौर मिशन 2019 के तहत कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देकर जाएंगे। साथ ही पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग से मीटिंग करने की योजना है।