भाजपा को लगा झटका, पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने थामा कांग्रेस का दामन

4/30/2019 3:56:34 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : लोकसभा चुनावी में भाजपा का दामन छोड़ फिर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने कहा कि कांग्रेस उनकी अपनी पुरानी परिवारिक पार्टी है और बीच में वह किसी वजह से भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि उनको भाजपा में अपनापन और परिवार जैसा प्यार नही मिला तथा वहां उनकी अनदेखी हुई है। जिसके चलते वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए है।



उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कराएं गए विकास के नाम पर वह वापस अपने घर लौटे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में आने के बाद ही जिम्मेवारी सौंपी गई भाजपा में उन्हें कोई नहीं पूछता था। साथ ही बताया कि उनकी ड्यूटी कोसली विधानसभा के गांवों में लगाई है। जिसे वह पूरी जिम्मेवारी समझकर अपना कार्य करेंगे और दीपेंद्र हुड्डा भारी मतों से जीताकर संसद में पहुंचाने का काम करेंगे।

 

 

Naveen Dalal