करनाल नगर निगम नतीजे: वार्ड-6 से जीती बीजेपी उम्मीदवार नीलम सिरसी

12/19/2018 10:48:02 AM

करनाल(केसी आर्या): करनाल में निगम चुनाव के नतीजे के बाद वार्ड नम्बर छह से बीजेपी उम्मीदवार नीलम सिरसी जीती। साथ ही वार्ड नंबर-1 से नवीन कुमार 2293 वोटों से विजयी रहे। हालांकि नवीन कुमार और आजाद प्रत्याशी सुभाष कोच दोनों को बराबर वोट मिले है। जिसके बाद टाई होनर पर अधिकारियों द्वारा पर्ची डाली गई जिसमें नवीन अधिवक्ता जीते। वहीं, करनाल वार्ड नम्बर 6 से बीजेपी उम्मीदवार नीलम सिरसी जीती।

जानिए करनाल में किसे कहां से मिली जीत 
करनाल के वार्ड नंबर- 2 से बलविंदर सिंह जीते हैं। 

करनाल वार्ड नंबर- 3 से आजाद उम्मीद्वार मनजीत कौर ने 3384 वोटों से जीत हासिल की है। 
करनाल के वार्ड नंबर- 4 नवीन नोतना(आजाद) ने जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। 
वार्ड नंबर 5- से  जयभगवान कश्यप (बीजेपी) जीते हैं। 
करनाल के वार्ड नंबर-6 से नीलम जीत चुकी है। 
 वार्ड नंबर- 7 से आजाद उम्मीद्वार सुदर्शन कालड़ा को पार्षद पर के लिए सफलता मिली है। 


करनाल के वार्ड नंबर- 8 से मेघा भंडारी जीती हैं, जो बेजीपी पार्टी की उम्मीद्वार हैं। 
वार्ड नंबर- 9-से वीर विक्रम(बीजेपी) ने जीत हासिल की है
वार्ड नंबर -11 से रमनजीत कौर(बीजेपी) जीती हैं।
वार्ड नंबर 12 से मोनिका गर्ग ने जीत हासिल की है। जो बीजेपी पार्टी की उम्मीद्वार थी।  
वार्ड नंबर- 13 से हरीश गुलाटी (आजाद) ने पार्षद का पद हासिल किया है। 
वार्ड नंबर- 14 से राम चंदर काला (बीजेपी) 
वार्ड नंबर- 16 से रजनी प्रोचा(बीजेपी)
वार्ड नंबर- 17 से आजाद उम्मीदवार, रजेश अग्गी आगै हैं। 
वार्ड नंबर- 18 से हरीश उर्फ बिट्ट(बीजेपी)
वार्ड नंबर- 19 से राजेश अग्गी(बीजेपी) 
वार्ड नंबर- 20 से अाजाद प्रत्याशी मोनू ने जीत हासिल की है। 
जानकारी के अनुसार करनाल से अभी तक 19 वार्डों के रिल्जट आ चुके हैं, जिन्में अधिकतर बीजेपी के उम्मीद्वारों ने जीत दर्ज की है। 

Rakhi Yadav