मेयर समेत सभी पदों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित :गंगवा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही हरियाणा में हर राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट चुका है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाकर इतिहास रचने के बाद भाजपा के नेता अब प्रदेश में डबल के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मेयर समेत सभी पदों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा रहे है और आज या कल में उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी।

 कांग्रेस की ओर से निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने की बात किए जाने पर रणबीर गंगवा ने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को धरातल का पता चल जाएगा कि जनता का क्या मूड है। कांग्रेस की ओर से ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग करने पर रणबीर गंगवा ने कहा कि वह केवल बहाने बनाने के लिए चुनाव आयुक्त के पास जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम नही, बल्कि कांग्रेस के द्वारा किए गए कारनामें खराब है।

सरकार रहते समय कांग्रेस ने प्रदेश को लुटने का काम किया, युवाओं की नौकरियां बेची और उन्हें धोखा देने का काम किया, सेज के नाम पर किसानों की जमीन लूटने का काम किया। इसलिए अब जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static