बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा ने यूनिवर्सिटी से हटाया कल्पना का नाम

1/16/2018 4:54:55 PM

करनाल/चंडीगढ़(धरणी): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने सीएम खट्टर की घोषणा पर करनाल में बनी कल्पना चावला यूनिवर्सटी का नाम बदल दिया है। इस यूनिवर्सटी का नाम कल्पना चावला की जगह दीन दयाल के नाम पर रखे जाने का फैसला लिया है। हालांकि, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मीडिया के सामने परोक्ष रूप से स्वीकार नहीं किया।

बता दें कि, पंडित दीन दयाल उपाध्याय भाजपा के संस्थापक माने जाते हैं, जिन्होंने एक राजनीतिक पार्टी भारतीय जन संघ का निर्माण किया था, जो आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में जानी जाती है। अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि, एक ओर तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार कल्पना चावला जैसी महान बेटियों को समाज में स्थान देगी, ताकि बेटियों को लेकर समाज के पिछड़ेपन को दूर किया जाए। या फिर पं. दीन दयाल उपाध्याय के नाम सहारे जनता पर प्रभाव डालकर भाजपा अपनी राजनीति चमकाना चाहती है।