'बेटी की मौत पर बीजेपी व कांग्रेस राजनीति न करें', सुसाइड मामले में राजबीर फरटिया आए सामने
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:32 PM (IST)
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के लोहारू में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में बीजेपी द्वारा घेरे गए कांग्रेस के लोहारू से विधायक राजबीर फरटिया ने पहली बार मीडिया के सामने आऐ।
उन्होनें अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच या सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए। ताकि वास्तविकता जनता के सामने आ सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में इस मामले में किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
आत्महत्या का कारण फीस नहीं- फरटिया
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि जिस छात्रा ने आत्महत्या की है, उसका कारण कॉलेज में फीस दिया जाना नहीं है, बल्कि अन्य कारण है। ऐसे में उस लडक़ी से संबंध रखने वाले कॉलेज मैनेजमेंट के राहुल व पीड़िता के मोबाइल से पुलिस को वास्तविकता जांचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर, 2022 को इस बेटी ने कॉलेज में दाखिला लिया था। उस समय सिर्फ 11 हजार रूपये परिवार की तरफ से जमा करवाए गए थे। उसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बेटी के रिकॉर्ड में यह लिख दिया गया था कि उसकी आगे की फीस माफ है।
राजनीति के कारण मुझे घसीटा जा रहा- विधायक
ऐसे में यह मामला फीस से जुड़ा नहीं है। ऐसे में राजनीति के कारण मेरा नाम घसीटा जा रहा है। अभी तक मुझे किसी जांच एजेंसी ने नहीं बुलाया था। आज महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मुझे बुलाया तो उन्हे भी अपना पक्ष रखने का अवसर दिया।
बिना तथ्यों के नहीं बोलना चाहिए- राजबीर फरटिया
विधायक राजबीर फरटिया ने अपनी पार्टी के नेता द्वारा इस मामले को उठाए जाने के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी के नेता कुमारी शैलेजा व रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है। वे पार्टी के बड़े नेता हैं, कई बार तथ्यों को जाने बगैर टिप्पणी कर दी जाती है। ऐसे में तथ्यों को जानना चाहिए। गौरतलब है कि राजबीर फरटिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के नजदीक हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)