आरक्षण लागू करने में भाजपा सरकार की नीयत में खोट: कोटड़ा

2/18/2017 4:21:43 PM

कैथल (मित्तल):आरक्षण मामले में वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सरकार पर दोषारोपण करने से पता चलता है कि आरक्षण लागू करने में भाजपा सरकार की नीयत में खोट है। सरकार आरक्षण के बहाने प्रदेश में जातीय दंगे करवाकर प्रदेश में भाईचारा खराब करना चाहती है ताकि वह अपना वोट बैंक बढ़ा सके यह मंसूबे सरकार के पूरे नहीं होंंगे। यह चेतावनी संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान कोटड़ा व जिला प्रधान प्रवीण किच्छाना ने संघर्ष समिति की जसिया में हुई कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के उपरांत गांव देवबन में धरनास्थल पर पहुंचकर दी। धरने के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा धरनास्थल पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति की सभी मांगें जायज हैं। आरक्षण सहित सभी मांगों को सरकार द्वारा शीघ्र मान लेना चाहिए और लागू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार में मौजूद जाट समाज के मंत्री अपनी कुर्सी को बचाने में लगे हुए हैं, उन्हें जाट समाज की कोई चिंता नहीं है।

मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि संघर्ष समिति की आरक्षण की मांग सहित अन्य सभी मांगें उचित हैं। धरना आज 20वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता धनपती देवी गांव नैना ने की। धरने का संचालन सुरेंद्र पूर्व सरपंच चंदाना ने किया। आज के धरने को मियां सिंह पूर्व सरपंच जाजनपुर, जोङ्क्षगद्र कसान, रामस्वरूप पूर्व सरपंच देवबन, कुड़ा राम कोयल, मा. आभेराम, सोनू बांगड़, गुरुदेव सिंह बालू, मा. रामकला बिढाण, राजा कसान, होशियार सिंह गिल, पंजाब कैरों, राजाराम पूर्व सरपंच, मांगे राम, धूप सिंह ढुल व धर्मेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया। आज धरने की खास बात यह रही कि समिति के प्रधान प्रवीण किच्छाना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय जागलान, प्रैस प्रवक्ता भरत सिंह बैनीवाल, जोगी राम मलिक व मा. अजमेर सिंह हरसौला ने प्रदेश की भाजपा सरकार को झूठी, बेईमान व विश्वासघाती सरकार बताया, जो 3-3 बार समझौते करके मुकर चुकी है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ से उनकी बयानबाजी पर माफी मांगने को कहा है।