AC में बैठकर कार्यकारिणी मंथन करती रही सरकार, कोई नहीं पहुंचा शहीद परिवार के घर

4/25/2017 7:12:43 PM

करनाल (कमल मिड्ढा):छतीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में हरियाणा को दो जवान शहीद हो गए। वही शहीदों के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली हरियाणा सरकार, जिनके तमाम मंत्री व विधायक 2 दिनों से करनाल में ही मौजूद थे। उसके बावजूद कोई भी मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शहीद के घर उनके परिवार वालों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे। 

बता दें कि करनाल में कल से 2 दिन की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग जी.टी. रोड पर स्थित एक निजी बड़े होटल में चल रही थी, जिसमे विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

कई केंद्रीय मंत्री जिसमें कृष्ण पाल गुज्जर, बीरेंदर सिंह व तकरीबन प्रदेश के बड़े मंत्री अनिल विज, कविता जैन,रामविलास शर्मा,ओम प्रकाश धनखड़ आदि विधायक भी मौजूद थे।

शाम को साढ़े 5 बजे ही मीटिंग खत्म होने के बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए, लेकिन महज कुछ ही दूरी पर स्थित गांव खेड़ी मान सिंह शहीद के परिवार को सांत्वना देने स्थानीय विधायक कर्ण देव कंबोज को छोड़ कोई भी नेता शहीद के परिवार को मिलने नहीं पहुंचा, जहां परिजन जवान के पार्थिव शरीर का सुबह से इंतजार कर रहे है।