ज्यादा आय दिखाकर बुजुर्गों, महिलाओं और किसानों को योजनाओं से वंचित कर रही बीजेपी सरकार- दिग्विजय चौटाला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 05:15 PM (IST)
चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार झूठी आय को ढाल बनाकर प्रदेश के बुजुर्गों, महिलाओं और किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से दूर करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों में आमजन का कोई फायदा नहीं है, केवल धोखा ही है। वे बुधवार को पानीपत में जेजेपी द्वारा आयोजित युवा योद्धा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। दिग्विजय ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बुजुर्गों की कट रही बुढ़ापा पेंशन, गरीबों के काटे गए बीपीएल कार्ड और महिलाओं के साथ लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम पर किए गए धोखे के खिलाफ एकजुट होकर भाजपा सरकार से लड़ाई लड़े।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार परिवार पहचान पत्र में झूठी इनकम दिखाकर जननायक चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को बंद करने में लगी हुई है। ऐसे में बुढ़ापा पेंशन बहाली के लिए जेजेपी युआवों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगी। दिग्विजय ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना की झूठी घोषणा करके भाजपा ने चुनाव के समय महिलाओं से वोट हासिल किए। अब सभी महिलाओं को 2100 रुपए नहीं दिए जा रहे। इतना ही नहीं एक हजार रुपए की एफडी करके महिलाओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। दिग्विजय ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला के खाते में प्रतिमाह 2100 रूपए आने चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि किसान की आय केवल कागजों में बढ़ाकर उन्हें भी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है, जबकि धरातल पर किसानों की आमदनी घटी है।
वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा कभी भी जनभावनाओं के अनुरूप जनता का भला नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए जन सरोकार से जुड़े अनेक ऐतिहासिक कार्य करके दिखाए थे। बृज शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया वे जेजेपी की मजबूती के लिए फील्ड में उतरकर काम करें और आने वाला समय जेजेपी का होगा। इस अवसर पर अनेक युवाओं ने जेजेपी ज्वाइन की। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रणधीर चीका, बहन फूलवती, देवेंद्र कादियान व अनेक युवा जेजेपी नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)